Medical Block Naina Devi Bilaspur Asha Worker Recruitment
Medical Block Naina Devi Bilaspur Asha Worker Recruitment – चिकित्सा खण्ड श्री नैना देवी जी बिलासपुर जिला बिलासपुर के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं के पदों को भरा जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (केवल महिला) आशा कार्यकर्ताओं के पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर से सम्पर्क कर सकते है उम्मीदवार को निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित फोटो प्रतिया सलग्न करनी होगी।
आवेदनकर्ता उसी वार्ड/पंचायत की स्थाई महिला निवासी होनी चाहिए। जिस वार्ड/ पंचायत के लिए आवेदन करना चाहती है।
आठवीं पास योग्यता प्रमाण पत्र (जन्म तिथि का सत्यापन भी आठवीं के प्रमाण पत्र से किया जायेगा)।
दसवीं या उससे उपर का योग्यता प्रमाण पत्र 7
श्रेणी एससी/एसटी/ओबीसी/बीपील प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
पति का मृत्यु (विधवा) प्रमाण पत्र/तलाक का दस्तावेज/निराश्रित प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हो।
ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जारी सम्बंधित ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर के साथ निवासी प्रमाण पत्र 7
हिमाचली बोनाफाएड सर्टिफिकेट (तहसीलदार से)
चरित्र प्रमाण पत्र । (तहसीलदार से)
लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ आवेदन फॉर्म में दर्ज करे।
साक्षात्कार की तिथि :
ग्राम पंचायत के उपरोक्त पदों हेतू साक्षात्कार दिनांक 25.11.2024 को प्रातः 11:00 बजे खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में होंगे। साक्षात्कार के समय उम्मीदवार को दस्तावेजो के सत्यापन के लिए मूल प्रमाण पत्र लाने होंगें।
आवेदन कैसे करें :
केवल निर्धारित प्रपत्र (ऑफलाइन) पर हि आवेदन स्वीकार किए जायेगें और ये प्रार्थी को स्वयं खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) के कार्यालय में 21.11.2024 शाम 4:00 बजे तक या उससे पहले जमा करवाने होंगे। 21.11.2024 शाम 4:00 बजे के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा।