Daily Current Affairs in Hindi -15 October, 2024

Daily Current Affairs in Hindi -15 October, 2024 : विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कर्रेंट अफेयर्स का बहुत महत्व रहता है। चाहे आप किसी स्टेट के एग्जाम या राष्ट्रिय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हो। सभी परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर्स से सबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। इसलिए कर्रेंट अफेयर्स का अध्ययन करना अत्यावश्यक होता है। इस आर्टिकल में हम 15 अक्टूबर , 2024 के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के बारे में जानकारी दे रहें।

  1. हाल ही में किसने “ई-माइग्रेट वी2.0 वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप” का उद्घाटन किया?
    (A) द्रौपदी मुर्मू
    (B) डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर
    (C) अमित शाह
    (D) राजनाथ सिंह
    उत्तर : (B) डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर

व्याख्या : विदेशमंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने 14 अक्टूबर को दिल्‍ली में ई-माइग्रेट वी2.0 वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। ई-माइग्रेट पोर्टल पर दो लाख 81 हजार पंजीकृत विदेशी नियोक्‍ता हैं। यह प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षित और वै़ध नियुक्ति के मार्ग को बढ़ावा देता है।

  1. वर्ष 2025 में आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्‍व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
    (A) चीन
    (B) भारत
    (C) जापान
    (D) पाकिस्तान
    उत्तर : (B) भारत

व्याख्या : अंतरराष्‍ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ के अध्‍यक्ष लुसियानो रोसी ने संवाददाता सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2025 में भारत आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्‍व कप की मेजबानी करेगा।

  1. वार्षिक इंडिया लीडरशिप शिखर सम्‍मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया गया ?
    (A) मुंबई
    (B) नई दिल्ली
    (C) भोपाल
    (D) लखनऊ
    उत्तर : (B) नई दिल्ली

व्याख्या : अमरीका-भारत रणनीतिक भागीदारी फोरम की मेजबानी में वार्षिक इंडिया लीडरशिप शिखर सम्‍मेलन 14 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में आयोजित हुआ। एक दिन के सम्‍मेलन का उद्देश्‍य रक्षा संबंधों और स्‍वच्‍छ ऊर्जा को बढावा देना तथा स्‍वतंत्र और मुक्‍त हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना है।

  1. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार 2024 किसे दिया गया ?
    (A) डारोन ऐसमोग्लू
    (B) साइमन जॉनसन
    (C) जेम्स ए रॉबिन्स
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर : (D) उपरोक्त सभी

व्याख्या : इकोनॉमिक्स में नोबेल पुरस्कार का ऐलान हो गया है। डारोन ऐसमोग्लू (Daron Acemoglu), साइमन जॉनसन (Simon Johnson) और जेम्स ए रॉबिन्स (James A. Robinson) को 2024 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है।

  1. अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा-डब्‍ल्‍यू.टी.एस.ए. की मेज़बानी कौन सा देश करेगा ?
    (A) अमेरिका
    (B) ऑस्ट्रेलिया
    (C) भारत
    (D) जापान
    उत्तर : (C) भारत

व्याख्या : अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा-डब्‍ल्‍यू.टी.एस.ए. की मेज़बानी भारत कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। भारत पहली बार इसकी मेज़बानी कर रहा है।

  1. ऑस्ट्रेलिया के बेंडिगो में खेले जा रहे बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट महिला सिंगल्स का खिताब किसने जीता?
    (A) तुंग सियो-टोंग
    (B) रुबीना
    (C) तान्या हेमंथ
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) तान्या हेमंथ

व्याख्या : ऑस्ट्रेलिया के बेंडिगो में खेले जा रहे बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की तान्या हेमंथ ने कल ताइपे की तुंग सियो-टोंग को हराकर महिला सिंगल्‍स का खिताब जीता।

  1. हर वर्ष विश्व मानक दिवस कब मनाया जाता है ?
    (A) 12 अक्टूबर
    (B) 13 अक्टूबर
    (C) 14 अक्टूबर
    (D) 15 अक्टूबर
    उत्तर : (C) 14 अक्टूबर

व्याख्या : विश्व मानक दिवस (World Standards Day) या अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस हर साल 14 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य उपभोक्ताओं, नियामकों और उद्योग के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था में मानकीकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

  1. हाल ही में कौन चीन में माउंट शीषपांगमा पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं ?
    (A) सत्यदीप गुप्ता
    (B) अर्जुन बाजपेयी
    (C) अभिनीत मौर्या
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) अर्जुन बाजपेयी

व्याख्या : अर्जुन बाजपेयी चीन में माउंट शीषपांगमा पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

  1. हाल ही में कहाँ 10वां भारत अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आयोजित किया जाएगा ?
    (A) पुणे
    (B) जयपुर
    (C) गुवाहाटी
    (D) भोपाल
    उत्तर : (C) गुवाहाटी

व्याख्या : 10वां भारत अंतराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा, जो वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार का केंद्र बनने की दिशा में इस क्षेत्र की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

  1. एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल इवेंट में पदक जीतने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस जोड़ी कौन सी है ?
    (A) आहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी
    (B) आहिका मुखर्जी और मनिका बत्रा
    (C) मनिका बत्रा और सुतीर्था मुखर्जी
    (D) मनिका बत्रा और पूर्व बनर्जी
    उत्तर : (A) आहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी

व्याख्या : आहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल इवेंट में पदक जीतने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस जोड़ी बनी।

Read Also : Latest Govt Job Notifications

Leave a Comment