HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme Exam 2024-25 -SCERT Solan -हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए हि प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना (HPSJMMSS) का उद्देश्य प्रारम्भिक वर्षों में ही प्रतिभा की पहचान करना और उसका पोषण करना है। हि.प्र स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के अंतर्गत दो चरण की चयन प्रक्रिया में एक सौ (100) चयनित मेधावी छात्रों को शीर्ष मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
HP SJMMSSE 2024-25 -Overview
Name of Board/Institute | SCERT Solan |
Name of Exam | HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme Exam 2024-25 |
Last date to apply online | 20 January, 2025 |
Date of Exam | 02 March, 2025 |
Join Whatsapp | Click here |

Important Dates :
कक्षा प्रभारी द्वारा संबंधित सी.एच.टी./बी.ई.ई.ओ. के पास ऑफ़लाइन मोड में पूर्ण आवेदन पत्र जमा करना | 10 दिसंबर, 2024 से 10 जनवरी, 2024 तक |
संबंधित बी.ई.ई.ओ. द्वारा छात्र डेटा को ऑनलाइन मोड में अपलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध सक्रिय रहेगा | 11 दिसंबर, 2014 से 20 जनवरी, 2025 तक |
संबंधित बी.ई.ई.ओ. द्वारा सत्यापित छात्र डेटा को पोर्टल (ऑनलाइन) पर अपलोड करने की अंतिम तिथि (परीक्षा केंद्रों की ड्रॉपडाउन सूची पोर्टल पर उपलब्ध होगी) | 20 जनवरी 2025 |
हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति चरण-1 परीक्षा तिथि (शैक्षणिक सत्र 2024-25 में हिमाचल प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए | 2 मार्च, 2025 (रविवार) |
हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति चरण-2 परीक्षा तिथि (प्रथम चरण स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा-2024-25 में शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के लिए) | प्रथम चरण की परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद एस.सी.ई.आर.टी. हि.प्र. द्वारा घोषित किया जाएगा |
Detail of Distirct Wise Scholarhsip Quota :
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई. आर. टी. सोलन. हि.प्र.) को हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दो चरणों में आयोजित होने वाली इस राज्यस्तरीय परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें 100 छात्रों का चयन, प्रारंभिक निर्देशालय शिक्षा. हि.प्र. की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध योजना के अनुसार जिलेवार कोटा लगाने के बाद विशुद्ध रूप से सर्वोच्च पोग्यता के आधार पर किया जाएगा। वर्तमान में जिलेवार छात्रवृत्ति संख्या इस प्रकार है:-
बिलासपुर =05, चंदा= 12, हमीरपुर 05, कांगड़ा =14, किन्नौर= 01, कुल्लू=08, लाहौल-स्पीति =01, मंडी=14, शिमला=11, सिरमौर=11, सोलन=11, ऊना=07
Selection Criteria :
छात्रवृत्ति पात्रता हेतु छात्रों का चयन दो चरणों में पूर्ण होने वाली प्रक्रिया है।
प्रथम चरणः प्रथम चरण एक स्क्रीनिंग परीक्षा है। इस परीक्षा में सरकारी विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला कोई भी विद्यार्थी परीक्षा दे सकता है। प्रथम चरण परीक्षा हिमाचल प्रदेश के लगभग 400 परीक्षा केंद्रों पर 2 मार्च, 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शैक्षणिक खंड (ब्लॉक) में अधिकतम चार सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र होंगे ताकि सभी छात्र परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुँच सकें।
इस परीक्षा में छात्रवृत्ति की कुल संख्या के पांच गुणा अर्थात लगभग 500 छात्रों को जिला कोटा के अनुसार) हि.प्र स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (एस जे. एम. एम. एस.ई) के द्वितीय चरण की परीक्षा में बैठने के लिए चयनित किया जाएगा।
द्वितीय चरणः इस योजना के अन्तर्गत परीक्षा के पहले चरण में चयनित छात्र अपने संबंधित जिलों के अधिसूचित राजकीय महाविद्यालयों में एससीईआरटी सोलन (हिमाचल प्रदेश) द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। जो छात्र द्वितीय चरण की परीक्षा में जिला कोटा के अनुसार शीर्ष मेरिट में आयेंगे, वे छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे
Read Also : HP Latest Govt Jobs
Scholarship Amount & Period
एक सौ (100) छात्रवृत्तियां हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति द्वितीय चरण परीक्षा में योग्यता के आधार पर तीन वर्षों (छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक) के लिए निम्नानुसार प्रदान की जाएंगी
- 4000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति, 12 महीने के लिए छठी कक्षा में
- 5000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति, 12 महीने के लिए सातवीं कक्षा में
- 6000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति, 12 महीने के लिए आठवीं कक्षा में
Eligibility Criteria :
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में हिमाचल प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पांचवीं कक्षा में नियमित छात्र के रूप में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी 2 मार्च, 2025 (रविवार) को एस.सी.ई आर. टी. सोलन (हि.प्र.) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रथम चरण हि प्र.स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (HPSJMMSE-1) 2024-25 के लिए आवेदन करने के पात्र है।
छात्रवृत्ति पात्रता हेतुः द्वितीय चरण की हि प्र स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (HPSIMMSE-II) में दिए गए जिले की छात्रवृत्ति संख्या के अनुसार शीर्ष मेरिट में आने वाले छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे, बशर्तें:-
- वह हिमाचल प्रदेश सरकार के स्कूलों में किसी भी कक्षा को दोहराए बिना अध्ययन करना जारी रखते हैं और
- आगामी कक्षाओं छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा) के प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में उनकी न्यूनतम उपस्थिति 75% हो।
आवेदन कैसे करें :
आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड/प्राप्त किया जा सकता है.
एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट: www.himachalservices.nic.in/scert
Official Notification & Application Form | Click here |
Official Website | Click here |